बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: आंख में मस्कारा लगाते ही अक्षरा का पिया हो जाता है आवारा, सुनें धमाकेदार भोजपुरी गाना - अक्षरा सिंह का नया गाना कनबलिया से धक्का रिलीज

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना कनबलिया से धक्का रिलीज हो गया है. भोजपुरी जगत में अपनी गायकी और अभिनय से सबों के दिलों पर राज करने वाली सुपर हॉट अक्षरा गुलाबी साड़ी में मदहोश करने वाली अदा दिखाई है. देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 7:55 PM IST

पटनाःभोजपुरी जगत में अपनी गायकी और अभिनय से सबों के दिलों पर राज करने वाली सुपर हॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना 'कनबलिया से धक्का' रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है. अक्षरा सिंह का अदा और गायकी एक बार फिर से भोजपुरी के श्रोताओं को मदहोश कर देने वाली है. इस गाना को अक्षरा ने अपनी आवाज से मजेदार बना दिया है.

यह भी पढ़ेंःBhojpur Song: 'बैठ जा मेरी बोलेरो में' गाना रिलीज होने के साथ ही हुआ वायरल, रितेश पांडेय ने मचाया धमाल

कला का बखूबी प्रदर्शनःअक्षरा सिंह गायकी के साथ-साथ अभिनेत्री के रूप में भोजपुरी सिनेमा जगत में श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है. इसी कड़ी में अक्षरा ने एक बार फिर से अपने इस गाने के जरिए साबित कर दिया है कि वह हर विधा में अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन करने में सक्षम है. अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में महिला शक्ति की मिसाल के रूप में अपनी मेहनत के बदौलत जगह बनाई हुई है. इस वजह से उनका अपनी पहचान भी है.

ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीजः अक्षरा सिंह का यह गाना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. रिलीज होने के साथ तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस गाने पर रिल्स भी बनाना शुरू कर दिया है. गाने की म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह की गुलाबी साड़ी में मदहोश करने वाली अदा लोगों को पसंद आ रहा है. अक्षरा सिंह ने कहा कि कनबलिया से धक्का पूर्ण रूप से एंटरटेनिंग है. इसे हर किसी को सुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस गीत को खासकर महिलाओं के बीच भी अधिक सुनी जा रही है. इस गाने में शालीनता है, जो भोजपुरी की खूबसूरती है.

श्रोताओं को आकर्षित कर रहीं अक्षराः बता दें कि अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में लीडिंग सिंगर एक्टर हैं. इनके गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि भोजपुरी के अलावे दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अक्षरा सिंह को अन्य कलाकारों पर सबसे पहले तवज्जो दी जा रही है. अक्षरा सिंह अपनी अभिनय और गायकी के बदौलत लगातार श्रोताओं को आकर्षित कर रही हैं. कनबलिया से धक्का के गीतकार डीके दीवाने हैं और म्यूजिक डायरेक्टर रोशन सिंह और संगीतकार रत्नेश सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details