पटना: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) का नया गाना 'सईंया के बुलेट' (Saiya Ke Bullet) इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. अक्षरा सिंह का ये गाना अपने भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है.
ये भी पढ़ेंःबाइक पर अक्षरा सिंह निकल पड़ीं आरा : 'सोन के पानी से निखरेला जवानी ऐ ही आखिर आरा जानी...'
गाने के वीडियो को अक्षरा सिंह और करण खन्ना पर फिल्माया गया है. गाने के बोल मनोज मतलबी (Manoj Matalbi) के हैं. वहीं संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने दिया है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःवैलेंटाइन डे पर खेसारी संग अक्षरा का देखें पूरा रोमांस, 'ड्रीम में एंट्री' के इस सीन को बार-बार देख रहे फैंस