पटनाःभोजपुरी की स्टनिंग सिंगर और एक्टर अक्षरा सिंह का नवरात्र स्पेशल (Akshara Singh Navratri Special Devi Song) देवी गीत 'चौसठ जोगीनिया माई' (Devi Geet Chosat Joganiya Mai) आज उनके ऑफिसियल चैनल से रिलीज हो गया, जिसे देवी भक्तों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस नवरात्रि अक्षरा सिंह का रिलीज होने वाला यह पहला देवी गीत है, जिसके म्यूजिक वीडियो में अक्षरा का अलग ही अंदाज में नज़र आई हैं. यही वजह है कि उनके फैन्स, भोजपुरी की ऑडियंस के साथ देवी मां के भक्तों के बीच वे खूब पसंद भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःअक्षरा सिंह का दिखा रौद्र रूप: गाना 'चौसठ जोगिनिया माई' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट
इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षरा ने खुद दी जानकारीः इस गाने की रिलीज की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी और कहा कि वे अपनी माटी और मां भोजपुरी के लिए मर मिट जाने के लिए भी तैयार हैं. साथ ही उन्होंने स्ट्रोम बेस पर बनी देवी गीत 'चौसठ जोगीनिया माई' को अश्लीलता और समाज में गंदगी फैलाने का षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ एक संघर्ष भी बताया. अक्षरा ने लिखा कि "मेरी ये कोशिश सदैव, निरंतर, लगातार रहती है कि मैं अपनी मां भोजपुरी को शिखर पर लेकर जाऊं... भोजपुरी से भारत के विभिन्न भाषियों को अवगत कराऊं अपनी मिट्टी बिहार यूपी के लिए मर मिट जाऊं....."
ये भी पढ़ें - भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का करारा जवाब- 'झूठ फैलाना बंद करो.. मैं क्यों रोऊंगी'
उन्होंने आगे लिखा-"अपने आयाम के बानगी दिखाऊं भोजपुरी में जो तरह तरह के अश्लीलताओं को परोसने का जो खेल, गंदगी फैलाने का जो षड्यंत्र तथाकथित गुणीजनों द्वारा भ्रांतियां भोजपुरी समाज में फैलायी जा रही है, उसी के खिलाफ़ उसी लड़ाई में एक लड़की अक्षरा सिंह की देवी गीत की एक नायाब कृति, संरचना, आपके समक्ष प्रस्तुत है. हम अपने समूह के साथ आपके दीदार को आतुर...अच्छा लगे तो आशीर्वाद अपेक्षित"
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे महंगा गानाःगौरतलब है कि अक्षरा का यह गाना भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना है, जो देवी कात्यायनी के पूजन के दिन रिलीज हुआ है. 'चौसठ जोगीनिया माई' का कल टीजर भी आउट हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस देवी गीत में अक्षरा सिंह देवी दुर्गा की भक्ति में लीन नज़र आईं हैं, जहां वे कभी माता के अस्त्र के साथ भी नृत्य मुद्रा में दिखीं, माथे पर सिंदूर लगाए रौद्र रूप में नजर आई हैं.
अक्षरा की आवाज में है ये गानाःगौरतलब है कि गाना 'चौसठ जोगीनिया माई' में आवाज अक्षरा ने खुद ही दी है और म्यूजिक वीडियो में भी खूब झूमती नज़र आ रही हैं. लेकिन इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं. संगीतकार शिशिर पांडेय हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. संचालन विपिन सिंह और कोरियोग्राफी साहिल जे अंसारी ने किया है.