पटनाःपानी-पानी सांगके भोजपुरी वर्जन की अपार सफलता के बाद अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक और धमाका करने (Akshara Singh Khesari Lal Yadav News Song) जा रही हैं. यह धमाका वैसे तो वैलेंटाइन डे के दिन होना है लेकिन अभी से ही इसकी गर्मी देखी जा रही है. जी हां दोनों स्टारों का एक गाना 'ड्रीम में एंट्री' (Dream Mein Entry Upcoming Song) वैंलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगा, लेकिन इसके टीजर ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर रखा है.
इसे भी पढ़ें- 'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना
चूंकि, फरवरी महीने के 7 से 14 फरवरी तक के सप्ताह को लवर्स 'लव वीक' के रूप में मनाते हैं. लिहाजा, प्यार के इस सप्ताह को खास बनाने के लिए अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी आप सब के लिए गाने के रूप में एक तोहफा लेकर आ रही है. दरअसल ये रोमांटिक जोड़ी फैंस के लिए एक गाना हिट होने के बाद दोबारा रोमांटिक सॉन्ग लेकर आ रही है.
फैंस को सरप्राइज देने के लिए इस गाने को वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाना है. इस गाने को रिलीज होने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन 'ड्रीम में एंट्री' (Dream Mein Entry) सॉन्ग का टीजर आउट करके अपने फैंस को एक छोटी सी ट्रीट दी गई है. वास्तव में इस गाने ने सोशल मीडिया का पारा हाई कर रखा है. खबर लिखे जाने तक यह यू-ट्यूब पर 11वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.