राम मंदिर के समर्थन में अक्षरा सिंह ने गाया है गाना 'स्वागत है श्री राम का', जल्द होगा रिलीज
भोजपुरी की जानी मानी गायिका अक्षरा सिंह ने राम मंदिर के समर्थन में एक गाना गाया है. इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह इन दिनों काफी उत्साहित हैं, इस गाने का बोल है 'स्वागत है श्री राम का'. यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.
पटना: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का भूमि पूजन करने वाले हैं. वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी की दिग्गज अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने राम मंदिर के समर्थन में एक गाना गाया है, जिस गाने के बोल है 'स्वागत है श्री राम का'. यह गाना जल्द ही अक्षरा सिंह की ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज होने जा रहा है और इसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
गाने का फर्स्ट लुक किया गया जारी
गाने का जो फर्स्ट लुक जारी किया गया है उसमें श्री राम की तस्वीर है और उसके साथ राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और अक्षरा सिंह की तस्वीर है. गाने को बोल को मनोज मतलबी ने लिखा है और संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है.
श्री राम मंदिर का निर्माण है गर्व की बात
'स्वागत है श्री राम का' गाने को लेकर अक्षरा सिंह इन दिनों काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा है कि यह भगवान राम की भूमि है और उनका मंदिर काफी भव्य होगा. उन्होंने कहा है कि श्री राम मंदिर का निर्माण पूरे भारतीयों के लिए गर्व की बात है. अक्षरा सिंह ने कहा है कि राम मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी खूब है और हम भगवान श्रीराम की धरती में जन्म लिए हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है.