बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह ने यूट्यूबरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला, अभद्र टिप्पणी करने का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

Bhojpuri Actress Akshara Singh : अक्षरा सिंह ने पटना के महिला थाने में कुछ यूट्यबरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से उनके बारे में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:40 PM IST

पटना : भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंहने कुछ यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अक्षरा ने पटना के महिला थाने में 5 से 6 यूट्यूबरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. साथ ही दो मोबाइल नंबर पर भी केस दर्ज कराया है. बताया गया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अक्षरा का थाना और कोर्ट कचहरी का चक्कर लगता रहता है. इससे पहले भी वह कुछ मामले में कोर्ट और थाने का चक्कर लगा चुकी हैं. साथ ही पहले भी उन्होंने कुछ लोगों पर शिकायत दर्ज कराई थी.

यूट्यूबरों पर भड़की हुई हैं अक्षरा सिंह :पटना की महिला थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि ''भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने आईटी एक्ट के तहत दो मोबाइल नंबर पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.'' अक्षरा इन दिनों कुछ यूट्यूबरों पर भड़की हुई है. उनके बारे में अनाप-शनाप कुछ भी चलाने को लेकर वह गुस्सा है.

अक्सर सुर्खियों में रहती हैं अक्षरा :भोजपुरी क्वीन हमेशा सुर्खियों में रहती है. कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट और रील्स के कारण, तो कभी अपने बयानों के कारण, वह हमेशा चर्चा में बनी रहती है. वैसे उनका कई तरह के विवादों से भी नाता रहा है. चाहे वह पवन सिंह के साथ विवाद हो, या फिर मुन्ना शुक्ला के कार्यक्रम में ठुमका लगाने का विवाद. अभी पिछले साल भी एक कार्यक्रम में बीच प्रोग्राम से वह निकाल गई थीं, क्योंकि किसी ने उन पर पैसा फेंकना शुरू कर दिया था.

कथित MMS वायरल होने पर भी सुनाई थी खरी-खोटी :अक्षरा सिंह को भोजपुरी क्वीन कहा जाता है. वह एक ऐसी भोजपुरी अभिनेत्री हैं, जो अभिनय के साथ-साथ गायिका भी है. उनका भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ काफी नाम उछला था. उनका एक कथित एमएमएस भी वायरल हुआ था. उस समय भी उन्होंने एमएमएस वायरल करने वाले लोगों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी. साथ ही यह भी कहा था कि "मैं ऐसी चीप हरकतों से टूटने वाली नहीं हूं. मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है."

ये भी पढ़ें :क्या फरार हैं भोजपुरी एक्ट्रेस? : अक्षरा सिंह बोलीं- 'मुझे नोटिस की कोई सूचना नहीं'

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details