बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इन कारणों से पवन सिंह 3 साल के लिए जा सकते हैं जेल! - Pawan Singh Akshara Singh controversy

अक्षरा ने अपनी तहरीर में पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. अक्षरा ने आरोप लगाया है कि पवन के इशारे पर उनके उपर हमले हो रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 3, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 7:11 PM IST

पटना/मुंबई: भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मशहूर अभिनेता पवन सिंह के बीच का विवाद नहीं शांत हो रहा. अब अक्षरा सिंह ने मुंबई के मालवणी थाने में पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे में अब पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अक्षरा ने अपनी तहरीर में पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. अक्षरा ने आरोप लगाया है कि पवन के इशारे पर उनके उपर हमले हो रहे हैं. एफआईआर में अक्षरा ने कहा है कि फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, यू-ट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर पवन सिंह के इशारे पर भद्दे कमेंट किये जा रहे हैं.

पवन सिंह पर लगीं यह धाराएं
पुलिस ने अक्षरा सिंह की तहरीर पर आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा पवन सिंह पर आईटी एक्‍ट 66 (A), 66 (E) और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 509 जमानती है लेकिन आईटी एक्ट की धारा के तहत पवन सिंह को जेल भेजा जा सकता है.

फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा तेज
अक्षरा के एफआईआर से एक बार फिर इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि पवन सिंह जल्‍द गिरफ्तार हो सकते हैं. एफआईआर में अक्षरा ने पवन की पहली पत्‍नी ज्‍योति सिंह प्रकरण का भी जिक्र किया है.

क्या है विवाद का कारण
दरअसल दरभंगा में एक शो के दौरान अक्षरा ने बिना नाम लिये कहा था कि इंडस्‍ट्री में कुछ लोग हैं, जो उनका करियर खत्‍म करना चाहते हैं. इसके बाद अपने कई इंटरव्यू में अक्षरा ने खुलकर पवन सिंह के नाम लेकर उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाये. जिसके बाद यह विवाद बढ़ता गया.

Last Updated : Aug 3, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details