पटनाः भोजपुरी की फैशन क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) के पटना स्थित घर के बाहर फरारी के पोस्टर लगाये गए हैं. अक्षरा सिंह साल 2021 में बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की डांस पार्टी (bahubali munna shukla dance party) में शामिल हुई थीं. डांस पार्टी में कई नियमों का उन्होंने उल्लघंन किया था. इस बीच, अक्षरा सिंह के वकील अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्हें इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. अधिवक्ता ने बताया कि इश्तिहार चिपकाये जाने की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से मिली है. जिसका पता आज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर हों..! वरना होगी कुर्की जब्ती, मुन्ना शुक्ला के यहां लगाया था ठुमका
क्या भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हुई फरार ? : क्या भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फरार है? अक्षरा सिंह के यहां कुर्की जब्ती होगी? यह सवाल इसलिए क्योंकी पटना स्थित अक्षरा सिंह के घर के बाहर फरारी के पोस्टर लगाये गए हैं. नोटिस में कहा गया है कि समय रहते यदि अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होती है तो कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के घर की कुर्की जब्ती की जा सकती है. वकील अमरेंद्र कुमार ने कहा कि अक्षरा सिंह की भारत के संविधान व कानून में पूरी आस्था है. इसके तहत उन्होंने केस के संदर्भ में एंटी सिपेट्री बेल के लिए आवेदन दाखिल किया हुआ है. उनके इस आवेदन पर आगामी 17 नवम्बर को सुनवाई होनी है.
''कानून में एंटी सिपेट्री बेल के लिए आवेदन करने का प्रावधान है, जिसके तहत अक्षरा सिंह ने भी आवेदन दायर किया है. अक्षरा सिंह एक प्रसिद्ध कलाकार हैं वो कोई शातिर अपराधी नहीं है. वो अपने कला का प्रदर्शन करने आई थी, जिस दौरान हर्ष में फायरिंग हुई. अभी हम इसकी जानकारी ले रहे हैं, इसके बाद हम विधि सम्मत आगे की कार्रवाई करेंगे."- अमरेंद्र कुमार, अक्षरा सिंह के वकील
क्या है पूरा मामलाःये मामला आज का नहीं, बल्कि अप्रैल 2021 का है. अक्षरा सिंह बाहुबली मुन्ना शुक्ला की डांस पार्टी (Akshara Singh dance at Munna Shukla house) में शामिल हुई थीं. लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार था. उपनयन संस्कार के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पार्टी में कई नियमों का उल्लघंन किया गया था. इसके अलावा फायरिंग भी हुई थी.
डांस पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल:कार्यक्रम के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, बॉडीगार्ड और मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से जमानत ले ली है लेकिन अक्षरा सिंह ने जमानत नहीं ली. जिसके बाद पटना स्थित उनके घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है.
"इस मामले में चार लोगों ने बेल ले लिया है जबकि अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया है. इस बावत उनके पटना स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. अगर इसके बावजूद भी उनकी हाजिरी नहीं होती है तो कुर्की जब्ती के लिए भी प्रयास किया जा सकता है. यह मामला 24 मार्च 2021 का है जब एक फंक्शन में कार्बाइन से फायरिंग की गई थी और को कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन किया गया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी."- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष देसरी