पटनाः भोजपुरी की बोल्ड अदाकारा अक्षरा सिंह (Bhojpuri actress Akshara singh) का नया भोजपुरी गाना 'कमरिया' रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. अभिनेत्री के इस गाने को देखकर दर्शकों को सर्दी में भी पसीने छूट रहे हैं. भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले इस वीडियो सॉन्ग की भरपूर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में अक्षरा के साथ एक्टर करण खन्ना ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. दोनों की केमेस्ट्री काफी जच रही है और ये नोटिस उनके फैंस भी कर रहे हैं. ये गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है.
दर्शकों के बीच छा गया सॉन्गः अक्षरा और करण इस गाने में दिल को छू लेने वाले स्टेप्स करते नजर आए हैं. गाने के रिलीज के बाद इंस्टाग्राम पर 17 मिनट लाइव आकर अक्षरा ने गाने का प्रमोशन भी किया है. अक्षरा ने कहा कि गाना शानदार है, और जिस तरह से लोग प्यार दे रहे हैं, उससे वे बेहद खुश हैं. वहीं, अक्षरा ने अपने फैंस से ‘कमरिया’ गाने पर भर– भरकर रिल्स बनाकर उन्हें टैग करने की अपील की है. वैसे भी अक्षरा सिंह के गाने का इंतजार फैंस को बेसब्री से होता है. इसलिए जब भी कोई गाना रिलीज होता है वो दर्शकों के बीच छा जाता है.