बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अक्षरा सिंह की 'कमरिया' ने मचाया धमाल, इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा– रिल्स बना कर करें टैग

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अक्षरा ने भोजपुरी गाना कमरिया (Bhojpuri song Kamariya) का प्रमोशन किया है. उन्होंने अपने फैंस से 'कमरिया' गाने पर भर–भरकर रिल्स बनाकर उन्हें टैग करने की अपील की है.

Akshara Singh
Akshara Singh

By

Published : Dec 12, 2022, 12:24 PM IST

पटनाः भोजपुरी की बोल्ड अदाकारा अक्षरा सिंह (Bhojpuri actress Akshara singh) का नया भोजपुरी गाना 'कमरिया' रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. अभिनेत्री के इस गाने को देखकर दर्शकों को सर्दी में भी पसीने छूट रहे हैं. भोजपुरी गाने को पसंद करने वाले इस वीडियो सॉन्ग की भरपूर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में अक्षरा के साथ एक्टर करण खन्ना ने भी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. दोनों की केमेस्ट्री काफी जच रही है और ये नोटिस उनके फैंस भी कर रहे हैं. ये गाना अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है.

दर्शकों के बीच छा गया सॉन्गः अक्षरा और करण इस गाने में दिल को छू लेने वाले स्टेप्स करते नजर आए हैं. गाने के रिलीज के बाद इंस्टाग्राम पर 17 मिनट लाइव आकर अक्षरा ने गाने का प्रमोशन भी किया है. अक्षरा ने कहा कि गाना शानदार है, और जिस तरह से लोग प्यार दे रहे हैं, उससे वे बेहद खुश हैं. वहीं, अक्षरा ने अपने फैंस से ‘कमरिया’ गाने पर भर– भरकर रिल्स बनाकर उन्हें टैग करने की अपील की है. वैसे भी अक्षरा सिंह के गाने का इंतजार फैंस को बेसब्री से होता है. इसलिए जब भी कोई गाना रिलीज होता है वो दर्शकों के बीच छा जाता है.

अक्षरा सिंह और एक्टर करण खन्ना

गाने को लेकर एक्साईटेड हैं अक्षराः दरअसल, अपने काम के प्रति सजग रहने वाली अक्षरा सिंह की ये खासियत रही है, कि वे अपने गानों और डांस हुक स्टेप्स में वेरिएशन लेकर आती रहती हैं. इसलिए उनके हर एक गाने का अलग अंदाज होता है. यह चलन भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा ने ही शुरू किया है. इस गाने में भी उनके डांस मूवस खतरनाक हैं, अक्षरा अपने इस गाने को लेकर काफी एक्साईटेड भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी गाना 'कमरिया' में अक्षरा सिंह और करण खन्ना

अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाजःआपको बता दें कि गाना ‘कमरिया’ को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज में गाया है. गाने में उनके साथ रौशन सिंह की भी आवाज काफी कर्णप्रिय है. गाने का लिरिक्स अजय बच्चन ने बनाया है. म्यूजिक रौशन सिंह का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी भी कमाल की है. कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय (मनोज) हैं. जबकि डीओपी पंकज सोनी और अरमान सिंह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details