पटना: बिहार में लोकजन शक्ति पार्टी में टूट की खबरों के बीच यूपी के पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर हुई है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह तस्वीर साझा की है.
ये भी पढ़ें: लालू की लीला क्या फिर लाएगी बिहार में सियासी बवंडर
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा- 'दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी. हम सब की तरफ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएं!'
बता दें कि बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द ही पटना आ सकते हैं. हालांकि इस बात की किसी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है. लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद से तेजस्वी उनके साथ दिल्ली में ही है. राबड़ी देवी भी वहीं हैं. सभी मीसा भारती के घर में रह रहे हैं. पिछले दिनों मीसा भारती के ही घर में लालू यादव का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया था.
ये भी पढ़ें: बिहार : सत्ता समीकरण साधने में जुटे लालू, पर्दे के पीछे शह-मात का खेल चालू
लालू ने RJD नेताओं से की मुलाकात
हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं. 9 मई को लालू यादव ने पार्टी के अपने नेताओं-विधायकों ने वर्जुअल संवाद किया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात करना भी शुरू कर दिया है.