बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: कांग्रेस ने नीतीश के बयान देने के तरीके को बताया गलत, दी सलाह

Nitish Kumar angry on Jitan Ram Manjhi: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जब नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के साथ तू-तड़ाक करके बहस की थी उसके बाद से बिहार में सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा नेता खुलकर जीतन राम के समर्थन में नीतीश कुमार को दलित विरोधी कह रहे हैं. अब महागठबंधन के घटक दल भी इस मुद्दे पर नीतीश का साथ छोड़ रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 7:39 PM IST

अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस.

पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार 9 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ तू-तड़ाक करते हुए उनपर भड़क गये थे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सत्र के दौरान आरक्षण के मसले पर बोल रहे थे. तभी नीतीश कुमार का गुस्सा फूटा. गुस्से में नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को 'तुम' कह कर संबोधित किया, जिसे लेकर बिहार के सियासत में बवाल खड़ा हो गया.

कांग्रेस ने नीतीश की आलोचना कीः भाजपा नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा कर रही है. नीतीश से माफी मांगने की बात कह रही है. इसे लेकर शुक्रवार को विधानसभा के पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. अब इस मुद्दे पर महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार के बोलने के तरीके को गलत बताया है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को सलाह भी दी है. कांग्रेस पार्टी ने नीतीश और मांझी प्रकरण को गंभीरता से लिया.

"नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है, उसमें सच्चाई है. उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता है. यह बात पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार ने ही मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन, जिस तरीके से उन्होंने बात की उसे तरीके से ना कह कर और बेहतर तरीके से कहा जा सकता था. 'तुम -ताम' की भाषा मर्यादा के अनुरूप नहीं है". - अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंतीः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज 11 नवंबर को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. जहां प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद का योगदान देश की आजादी से लेकर देश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी रहा है.

क्या कहा था नीतीश नेः बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्रके चौथे दिन गुरुवार को आरक्षण संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जब जीतनराम मांझी अपनी बात रख रहे थे तो सीएम नीतीश कुमार अचानक उनपर बिफर पड़े और उन्हें तू-तड़ाक करने लगे. इस दौरान भाजपा को आड़े हाथों लिया, कहा-" 2013 में आपलोगों को जब छोड़ दिये थे और हम अकेले थे. तब इसको मुख्यमंत्री बना दिये. इसके दो महीने बाद ही मेरी पार्टी के लोग बोलने लगे कि यह गड़बड़ है. इसको हटाइये. अब कहता रहता है कि मैं भी मुख्यमंत्री था. अरे क्या मुख्यमंत्री था. वो तो मेरी मूर्खता के कारण तुम मुख्यमंत्री बन गया. अब यह गवर्नर बनना चाहता है. इसको गवर्नर बना दीजिए. आपलोग क्यों नहीं इसको गवर्नर बनवा देते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details