पटना:बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) के दो सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आने के बाद सियासत खूब हो रही है. अब कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. कुढ़नी विधानसभा के उपचुनाव में इस बार वीआईपी पार्टी भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारने का ऐलान की है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. और कहा है कि बिहार में जो 2 सीटों पर उप चुनाव हुआ, उसमें विपक्षी पार्टियों को पता चल ही गया होगा कि भारतीय जनता पार्टी के वोटरों की कितनी ताकत है.
ये भी पढ़ेें-भारत बंद को BJP ने बताया फ्लॉप, RJD ने कहा- बिहार और केंद्र में है किसान विरोधी सरकार
'जो लोग भारतीय जनता पार्टी के बारे में कुछ कुछ कह रहे हैं, उन्हें हम साफ-साफ कहना चाहेंगे, बिहार में चाहे कितने भी दलों का गठबंधन बना लें लेकिन भारतीय जनता पार्टी के वोटर इधर से उधर होने वाले नहीं है. मुकेश साहनी जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को लेकर बयान दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. मुकेश साहनी अपने आपको सन ऑफ मल्लाह कहते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी में कई बड़े नेता हैं. अजय निषाद, हरी साहनी जैसे नेता हैं, जो निषाद समाज से हैं, ये लोग निषाद समाज का शुरू से ही नेतृत्व करते रहे हैं.'- अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
अखिलेश सिंह ने VIP पर साधा निशाना :बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह (BJP Spokesperson Akhilesh Singh) ने दावा किया कि हाल में जो गोपालगंज में उपचुनाव हुआ है. उसमें निषाद समाज के लोगों ने जमकर भारतीय जनता पार्टी को वोटिंग की है. यह जीता- जागता प्रमाण है कि मल्लाह समाज बीजेपी के साथ है. भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि मुकेश साहनी (VIP Supremo Mukesh Sahni) अपने आपको सन ऑफ मल्लाह कहते हैं. लेकिन बिहार में निषाद समाज के जितने भी लोग हैं, वह सन ऑफ मल्लाह हैं. मुकेश साहनी इस गलतफहमी में नहीं रहे कि वह सन ऑफ मल्लाह हैं.
BJP प्रवक्ता ने मुकेश साहनी पर कसा तंज :उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भी बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग जुड़े हुए हैं. और लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट भी कर रहे हैं. इसके बावजूद मुकेश साहनी जिस तरह का बयान भारतीय जनता पार्टी को लेकर दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. अगला उपचुनाव कुढ़नी विधानसभा में होगा. भारतीय जनता पार्टी वहां मजबूत स्थिति में है. वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी इस बार जीत हासिल करेगी.