बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद अखिलेश सिंह का पीएम पर आरोप- सेना के नाम का कर रहे दुरूपयोग

सांसद अखिलेश सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला. रिटायर्ड सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि सेना के शौर्य को वे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह

By

Published : Apr 12, 2019, 11:51 PM IST

पटना: कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला. रिटायर्ड सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि सेना के शौर्य को वे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश में कई चुनाव हुए हैं. लेकिन किसी सरकार ने सेना के नाम का दुरूपयोग नहीं किया है. प्रधानमंत्री मोदी को शर्म आनी चाहिए कि अपनी उपलब्धि को बताने की बजाय वे सेना की वीरता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अखिलेश सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

मेनका गांधी पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के मुस्लिमों पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि यह बयान संविधान विरोधी है और वह भारतीय जनता पार्टी में है जिसका यही चरित्र है.

राजनाथ सिंह को किसानों से नहीं मिला जवाब

सांसद ने कहा कि राजनाथ सिंह ने बिहार में अपनी एक सभा में जनता से पूछा कि अकाउंट में ₹2000 आए कि नहीं. इस पर किसी किसान ने हाथ नहीं उठाया. इस पर तंज कसते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री अपना मंत्रालय चलाने नहीं देते.

शत्रुघ्न सिन्हा को मिलेगी जीत

रविशंकर प्रसाद पर अखिलेश सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के आगे उनका कोई मुकाबला ही नहीं है. वह तो अभी तक एक पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़े. रविशंकर प्रसाद पिछले दरवाजे से सदन में गए हैं.
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पद सेना के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी उपलब्धि बताने की बजाय सेना की वीरता को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details