बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिलेश सिंह ने शकील अहमद के मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया खंडन - Akhilesh Singh

राज्यसभा सांसद अखिलेळ सिंह ने शकील अहमद के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वे इस प्रकार का काम नहीं कर सकते हैं. उनकी प्रतिबद्धता को पार्टी भली-भाति जानती है.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह

By

Published : Mar 31, 2019, 1:26 PM IST

पटना: महागठबंधन में सीट बंटवारे में कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिली. इसके बाद जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला वो पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. मधुबनी से शकील अहमद और शिवहर से लवली आनंद को टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं. हालांकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने शकील अहमद के निर्दलीय चुनाव लड़ने का खंडन किया है.

अखिलेश सिंह ने कहा कि शकील अहमद कांग्रेस पार्टी के चंद वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. उनकी प्रतिबद्धता पर पार्टी को कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि वो शकील अहमद को निजी तौर पर जानते हैं. वह इस प्रकार का काम नहीं कर सकते हैं.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह

लवली आनंद के सवाल पर जवाब देने से किया इनकार
वहीं, मीडिया ने जब अखिलेश सिंह से लवली आनंद के शिवहर से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर सवाल किया तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने साफ कहा कि मुझे दूसरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details