बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह एकबार फिर चुने गए JDU के नगर अध्यक्ष - जेडीयू की मसौढ़ी से जीत सुनिश्चित

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पार्टियों को सशक्त बनाने में लगी हुई हैं. फिर से नगर अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश सिंह अखिलेश सिंह ने कहा कि वह जेडीयू की मसौढ़ी से जीत सुनिश्चित करने की भी पूरी कोशिश करेंगे.

अखिलेश सिंह, नगर अध्यक्ष

By

Published : Sep 5, 2019, 5:51 PM IST

पटना: राजधानी के मसौढ़ी में गुरुवार को जेडीयू नगर अध्यक्ष का चुनाव हुआ. वोटिंग के बाद लोगों ने सर्वसम्मति से मसौढ़ी के पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह को ही इसबार भी नगर अध्यक्ष चुना. अखिलेश सिंह ने अपने विरोधी चुन्नू शर्मा को 60 वोटों से हराया.

जीत के बाद बोले अखिलेश सिंह

60 वोटों से हुए विजयी
इस चुनाव में आम चुनाव की तरह बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया गया. पूरे बैलेट प्रक्रिया और सीक्रेट वोटिंग के बाद अखिलेश सिंह 60 वोटों से विजय घोषित हुए. बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पार्टियों को सशक्त बनाने में लगी हुई हैं.

मतदान पेटी

जीत के बाद जनता को कहा धन्यवाद
एकबार फिर से नगर अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश सिंह ने कहा कि यह जीत मसौढ़ी की जनता की जीत है. जनता ने ही एक बार फिर उन्हें इस पद के लायक समझा और विजयी बनाया. वह जनता के लिए काम करने की पूरी कोशिश करेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में वह जेडीयू की मसौढ़ी से जीत सुनिश्चित करने की भी पूरी कोशिश करेंगे.

कराया गया मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details