बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा! - Akhilesh Singh meets Nitish Kumar

Akhilesh Singh meets Nitish Kumar लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल तैयारी शुरू कर दिया है. किसी भी गठबंधन में अभीतक सीट शेयरिंग नहीं हुई है. इसको लेकर राजनीतिक कयासबाजी चल रही है. इन्हीं कयासबाजी के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

कार में सवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
कार में सवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 8:24 PM IST

मुख्यमंत्री आवास पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी.

पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. बुधवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपनी गाड़ी से एक अणे मार्ग पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान भी थे. लगभग 15 मिनट के करीब दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास में रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की. सीएम से मुलाकात के बाद बाहर निकालने पर दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.

शिष्टाचार मुलाकत हुई हैः मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाबत कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि "जदयू और कांग्रेस दोनों बिहार सरकार में गठबंधन के साझेदार हैं. नीतीश कुमार भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ऐसे में दोनों नेताओं की यह भेंट सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात है."उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है तो चुनाव को लेकर रणनीति पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई होगी. वहीं सीट शेयरिंग के मुद्दे पर राजेश राठौड़ ने कहा कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझ जाएगा.

कार में सवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

सीट शेयरिंग पर चर्चा: सूत्रों से मिली की जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत की है. जो जानकारी मिल रही है कांग्रेस कुछ ऐसी सीटों पर दावेदारी ठोक रही है, जहां जदयू के जीते हुए सांसद हैं. जदयू 17 सीट पर दावेदारी ठोक रही है. 16 सीट से कम पर लड़ने को तैयार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस, जदयू से गठबंधन धर्म का पालन करने की अपील करते हुए कुछ सीटिंग सीटें छोड़ने की डिमांड कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details