नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश सिंह ने चौधरी अजित सिंह के निधनपर गहरा दुखव्यक्त किया है. उन्होंने कहा की अजित सिंह के निधन से देश के किसानों में मायूसी छा गई है.
यह भी पढ़ें-अजित सिंह के निधन को लालू ने बताया अपूरणीय क्षति, कहा- 'मैं अत्यंत दुखी और मर्माहत हूं'
अखिलेश सिंह ने किया शोक व्यक्त
अखिलेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ में किसान आंदोलन जो चल रहा है. उसमें वह किसानों के साथ खड़े थे एवं पश्चिमी यूपी में आंदोलन को मजबूत करने का काम किया. उनके जाने से देश ने बड़ा किसान नेता को खो दिया है. उनके पिता चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री थे. वह भी किसान हितैषी थे. चौधरी चरण सिंह के रास्ते पर चौधरी अजित सिंह चलते रहे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.
अजित सिंह का निधन
बता दें राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह का निधन हो गया. वह 82 साल के थे. वह कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 20 अप्रैल को उनको कोरोना हुआ था. अजित सिंह ने 1986 में अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की थी. वह 6 बार लोक सभा व 1 बार राज्यसभा सांसद रहे. 4 प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में मंत्री भी रहे. उनके निधन पर PM मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है.