पटना/ दिल्ली: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage ) की दिल्ली में धूम धाम से शादी संपन्न हो गई. विवाह समारोह में परिवार समेत बेहद ही खास मेहमान ही पहुंचे हुए थे. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. शादी समारोह के दौरान अखिलेश यादव और डिंपल खास मेहमान बनकर स्टेज पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'
मंच पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी मौजूद नजर आ रहे हैं. उन्हीं के बगल में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी खड़ीं हैं. उनके चेहरे पर एक अलग ही तरह की चमक देखने को मिल रही है. अपने बेटे तेजस्वी यादव के सिर पर सेहरा बंधा देखकर राबड़ी देवी खासा आनंदित हैं. तेजस्वी की बहन मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और तमाम अन्य खास मेहमान भी विवाह समारोह में नजर आ रहे हैं. सबसे खास चर्चा का विषय यूपी की वो जोड़ी थी जिनपर सभी की नजरें टिकीं थी. यूपी में विधानसभा चुनाव की व्यस्तताओं के बीच भी अखिलेश यादव और डिंपल तेजस्वी की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे.
जैसे ही अखिलेश यादव समारोह में पहुंचे तेज प्रताप यादव ने उन्हें रिसीव किया. मेहमान नवाजी के बाद अखिलेश यादव और डिंपल को लेकर तेज प्रताप स्टेज के ठीक सामने पहुंचे जहां लालू यादव बैठे हुए थे. लालू यादव ने परिवार का कुशलक्षेम पूछा. फिर साथ में खड़े होकर स्टेज की ओर बढ़े. सभी ने मिलकर नए दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले तेजस्वी-राजश्री को आशीर्वाद दिया.