पटनाःतेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के चहेते आकाश यादव (Akash yadav) आज एलजेपी में शामिल होंगे. खबर है कि वे पारस गुट में शामिल होनेवाले हैं. इसको लेकर दिल्ली एलजेपी कार्यालय में आज कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक उनके साथ उनके कई साथी भी लोजपा की सदस्यता ले सकते हैं. फिलहाल तेज प्रताप अपनी मांगों को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बातचीत के लिए दिल्ली में हैं.
यह भी पढ़ें-जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष
पिछले दिनों आकाश यादव को लेकर ही राजद में घमासन तेज हुआ था. कथित तेजस्वी समर्थकों ने तेज प्रताप के लिए लगाए गए आकाश यादव के पोस्टर पर कालिख पोत दी थी. जिसके बाद तेज प्रताप का दर्द खुलकर बाहर आया था. उन्होंने जगदानंद को हिटलर तक कहा था. जगदानंद ने आकाश को हटाया तो तेज प्रताप बौखला गए.
प्रेस कांफ्रेंस कर जगदानंद को निशाने पर लेने के साथ ही तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर भी हमला बोल दिया था. यहां तक कह दिया कि जब तक जगदानंद पर कार्रवाई नहीं होती, वह पार्टी कार्यालय नहीं जाएंगे. राजद के किसी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. उसी दिन से तेज प्रताप बिहार के बाहर ही हैं.
बता दें कि इसी महीने तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच हुए विवाद के बाद जब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी दफ्तर लौटे तो उन्होंने सबसे पहले राजद की छात्र इकाई में बड़ा परिवर्तन करते हुए पटना विश्वविद्यालय के छात्र गगन कुमार को राजद छात्र संगठन का अध्यक्ष बना दिया था. इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने नाराजगी भी जताई थी. अब राजद छात्र संगठन से नाता तोड़कर आकाश यादव लोजपा (पारस गुट) में शामिल हो रहे हैं.
गौरतलब हो कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गगन कुमार को छात्र आरजेडी का अध्यक्ष बनाने के बाद बयान दिया था कि वह पद खाली था. किसी को हटाने की बात ही नहीं है. पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे.
तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे थे. छात्र आरजेडी के कार्यक्रम में भी उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक कह दिया था. इसके पहले भी वे कई तरह के बयान दे चुके थे. आकाश यादव के हटाने के बाद से आरजेडी में बवाल मचा है.