पटना: गुरुवार की सुबह से लोजपा नेता और पूर्व एमएलसी हुलास पांडे और उनके भाई संतोष पांडे के आवास पर NIA की टीम छापेमारी कर रही थी. करीब ढ़ाई बजे NIA की टीम छापेमारी कर संतोष पांडे के आवास से निकली. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि संतोष पांडे के आवास से मुंगेर निर्मित एक हथियार की बरामदी हुई है.
हालांकि निकलने के दौरान टीम ने मीडिया को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. NIA की टीम जब संतोष पांडे के पटेल नगर स्थित आवास से निकल रही थी तो उनके हाथों में वाइट रंग के कपड़े से लिपटा हुआ एक जब्त हथियार भी दिखा. सूत्रों के मुताबिक संतोष पांडे के आवास से बरामद हथियार अत्याधुनिक है.