अजमेरःकुछ दिन पहले बिहार के मजदूर होपना मरांडी की हत्या से अजमेर केमदनंगज थाना इलाके में सनसनी फैल गई थी. इसब्लाइंड मर्डरको लेकर छानबीन की गई तो हकीकत सामने आई (Ajmer Police Solved Blind Murder). मदनंगज थाना पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा करते हुए हत्या के मामले में जीजा साले को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी साले कि बहन मृतक श्रमिक की पहली पत्नी थी. मृतक ने उसकी बहन को छोड़ दूसरी महिला से शादी कर ली थी. आरोपी तभी से रंजिश पाले हुए था.
ये भी पढ़ेंःपत्थर से कुचलकर बिहार के श्रमिक की हत्या, छोटे भाई से मिलने आया था
शव का चेहरा पटक कर कुचला गयाः दरअसल 28 अगस्त को मार्बल औद्योगिक क्षेत्र थर्ड फेस रेलवे ट्रैक के पास मरांडी का शव मिला था (Blind Murder Of Migrant Labor From Bihar). पहचान छुपाने के लिए शव का चेहरा पटक कर कुचल दिया गया था. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना की सूचना पर सीओ सिटी मनीष शर्मा भी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया था. FSL टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी. मृतक की पहचान बिहार निवासी 32 वर्षीय होपना मरांडी के रूप में हुई थी.