पटना:महागठबंधन में बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election)को लेकर विवाद और संशय की स्थिति खत्म होती नजर नहीं आती. जब से ईटीवी भारत ने आरजेडी के भविष्य की राजनीति पर खबर चलाई है, उसके बाद से आरजेडी नेताओं के कान खड़े हो गए हैं. अब लालू यादव का इंतजार हो रहा है कि वे आएंगे तो कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर साथ लड़ने को लेकर बात हो सकती है. इधर, ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने दो टूक कहा कि अब आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस अकेले अपने दम पर सभी 24 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?
दरअसल, आज राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई मिलकर विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की नाम की घोषणा करने वाले थे लेकिन आखिरी वक्त में यह घोषणा टल गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के साथ भविष्य के तालमेल को देखते हुए फिलहाल इस बात की संभावना टटोली जा रही है कि महागठबंधन के सभी सहयोगी साथ मिलकर चुनाव लड़ें. यही वजह है कि लालू यादव के आने का इंतजार हो रहा है. हालांकि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी पटना में हैं और हम उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सभी 24 सीटों पर हम चुनाव लड़ने को तैयार हैं.