पटना:बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में बड़े बदलाव को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) समेत कई नेताओं को राहुल गांधी ने बैठक (Rahul Gandhi meeting) के लिए दिल्ली बुलाया था. इस बैठक के बाद शनिवार को अजीत शर्मा पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बिहार कांग्रेस में कही भी किसी भी तरह की टूट नहीं है.
यह भी पढ़ें -बिहार कांग्रेस के विधायकों और दिग्गज नेताओं के साथ राहुल गांधी की मीटिंग, 'बदलाव' पर बात
"बिहार में अभी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बदले जाएंगे. हम लोगों ने राहुल गांधी से मांग की है कि अभी सात-आठ महीने ऐसा न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता इन सात से आठ महीने के दौरान पूरे बिहार में जाएंगे और लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाएंगे."- अजीत शर्मा, विधायक दल के नेता, कांग्रेस
"2024 में कांग्रेस सत्ता में लौटे इसको लेकर बिहार कांग्रेस काम करेगी. हम लोगों ने राहुल गांधी से कहा है कि कोरोना को लेकर बिहार में जनसंपर्क नहीं कर पाया था. लेकिन अब कोरोना का प्रकोप कम हुआ है. ऐसे में अब पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे."- अजीत शर्मा, विधायक दल के नेता, कांग्रेस
अजीत शर्मा ने कहा कि जदयू के लोग जो कांग्रेस में टूट की बात करते हैं, वो गलत हैं ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो पहले ये सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है. मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री नहीं बनने पर किस तरह ललन सिंह (MP Lalan Singh) ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से घंटों बैठक की. इस क्या कहेंगे, क्या यह बैठक साधारण थी?
यह भी पढ़ें - ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म