पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के गांधी मैदान में गुरुवार को भाजपा ने किसान सभा का आयोजन किया. इस किसान सभा में मसौढ़ी प्रखंड के सभी किसान मौजूद हुए. सभी किसानों को कृषि कानून के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान कृषि कानून के नियम और फायदों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. सभा की अध्यक्षता कर रहे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा कि कृषि कानून पर कांग्रेस किसानों को बरगलाने में लगा है.
अजीत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कृषि कानून पर राजनीति कर फिर से अपनी शक्ति प्रदर्शन करने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो कानून बनाये हैं, वो किसानों के हित में है. उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को फायदा पहुंचेगा, ना कि नुकसान. इस कानून के बारे मे किसानों को ठीक से समझने की जरूरत है. लेकिन विपक्ष इन दिनों जगह-जगह पर कृषि कानून के खिलाफ किसानों को भड़का रही है. उस पर राजनीति कर रही है और राजनीति के एवज में किसानों की जान भी जा रही है.