बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार सरकार चाहे तो बाढ़ पीड़ितों को दे सकती है मुआवजा' - अजीत चौधरी

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तकरीबन 614 करोड़ रुपए आपदा राहत के लिए बिहार को भेजा है. जिसे आपदा से हुई क्षति पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अजीत चौधरी, बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Oct 13, 2019, 5:26 PM IST

पटना:राजधानी में जल निकासी के बाद नुकसान के बदले लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. एक ओर जहां विपक्षी दल इस मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ अब आम जनता भी सड़कों पर उतर कर मुआवजे की मांग कर रही है. इस मामले में भाजपा ने भी पल्ला झाड़ लिया है.

केंद्र सरकार ने दिए 614 करोड़
भाजपा का भी मानना है कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने तकरीबन 614 करोड़ रुपए आपदा राहत के लिए बिहार को भेजा है. जिसे आपदा से हुई क्षति पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. सरकार चाहे तो इस राशि से पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी दे सकती है. लेकिन यह तय करना राज्य सरकार का काम है.

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी का बयान

'केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही'
अजीत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ और आपदा पीड़ितों के लिए हर संभव मदद भेज रही है. भाजपा के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि मुआवजे की मांग का भाजपा समर्थन करती है. लेकिन अभी तक जदयू या सरकार में बैठे किसी भी प्रतिनिधि का बयान मुआवजा को लेकर सकारात्मक नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details