पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है. इस दौरान सूबे में सियासत भी खूब हो रही है. प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी लगातार ट्वीट कर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने सोमवार को पलटवार किया है.
कोरोना काल में भी गलत बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा लालू परिवार- अजफर शम्सी - लालु यादव और राबड़ी देवी
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि लालू परिवार कोरोना संक्रमण काल में भी गलत बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है. विरोधियों के बयान के उलट महामारी काल में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि लालू परिवार कोरोना संक्रमण काल में गलत बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है. विरोधियों के बयान के उलट महामारी काल में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही टेस्ट संख्या भी लगातार बढ़ाया जा रहा है.
'बड़बोले नेताओं को जवाब देगी जनता'
शम्सी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता होती है. नीतीश सरकार सबकी चिंता कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार संकट की घड़ी में लगातार संक्रमण के रोकथाम की कोशिश में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम देखने के बाद कुछ कहना चाहिए. जनता ऐसे बड़बोले नेताओं को जवाब जरूर देगी.