पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार ट्वीट कर सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर लालू यादव ने जेल से कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था और राज्य में बढ़ रहे अपराध संबंधी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.
जेल में रहकर लालू भूल गए कि उन्हें यहां क्यों लाया गया- अजफर शम्सी
लालू यादव के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह लालू जी जेल से ट्वीट कर रहे हैं. उनके राज में अस्पतालों की अव्यवस्थित हालत और चरम पर रहे अपराध को भूलकर वो आज नीतीश सरकार पर तंज कस रहे हैं.
वहीं, लालू यादव के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह लालू जी जेल से ट्वीट कर रहे हैं. वो भूल रहे हैं कि उन्हें जेल में क्यों रखा गया है. उन्होंने कहा कि उनके राज में अस्पतालों की अव्यवस्थित हालत और चरम पर रहे अपराध को भूलकर वो आज नीतीश सरकार पर तंज कस रहे हैं. जबकि इसके उलट सच्चाई ये है कि उनके 15 साल और एनडीए के 15 साल का अंतर बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है.
मुंहकी खाएंगे विपक्षी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण काल में सरकार लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध करवा रही है. साथ ही टेस्टिंग प्रक्रिया बढ़ाई जा रही है. इसके वाबजूद विपक्ष को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है. इस बार भी विपक्षियों को मुंहकी खानी पड़ेगी.