पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर यात्रा कर रहे हैं. 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला भी बनाएंगे और उसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. वहीं, महागठबंधन में सहयोगी पार्टी रालोसपा की ओर से उपेंद्र कुशवाहा ने मानव कतार लगाने की घोषणा की है. जिस पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तंज कसते हुए कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो चर्चा में बने रहने और उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.
24 जनवरी को बनाएंगे मानव कतार
बिहार में चुनाव शुरू होने में भले ही 9 महीने का वक्त है, लेकिन अभी से ही बिहार चुनावी मोड में दिखने लगा है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा को लेकर पहले भी कई बार आंदोलन करते रहे हैं. केंद्र में जब मंत्री थे, तब भी बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन करते थे. अब शिक्षा और रोजगार के सवाल पर उन्होंने मानव कतार लगाने की घोषणा की है. 24 जनवरी को उपेंद्र कुशवाहा मानव कतार बनाएंगे, लेकिन उससे पहले बिहार सरकार की ओर से मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिस पर नीतीश कुमार खुद नजर रख रहे हैं.