बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले अजय माकन- PM और गृह मंत्री जनता को गुमराह कर पोलराइजेशन करना चाहती है

कांग्रेस नेता अजय माकन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश में जनता का ध्रुवीकरण कर राजनीति करने में जुटी है. लेकिन, पूरे देश की जनता अब इनके झूठ और भ्रम जाल को समझ चुकी है. इसलिए जनता ने सरकार को नकारना शुरू कर दिया है.

patna
अजय माकन,पूर्व केंद्रीय मंत्री

By

Published : Dec 27, 2019, 6:39 PM IST

पटना:राजधानी के कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार भारत की जनता का पोलराइजेशन कर बांटना चाहती है. देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जनता से झूठ बोल रहे हैं. वो एनपीआर के बहाने से एनआरसी लागू करना चाह रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के इस नीति का जमकर विरोध करेगी. वहीं,उन्होंने एनपीआर को लेकर कहा कि इसके फॉर्म को देखने के बाद लगता है कि इसमें एनआरसी से जुड़े सारे सवाल हैं. केंद्र सरकार देश के हर नागरिक की तमाम निजी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. इस जानकारी का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसलिए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.

अजय माकन का स्वागत करते कांग्रेस नेता

झूठ फैला रही है केंद्र सरकार- अजय माकन
अजय माकन ने केंद्र सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर जहां सदन के भीतर गृह मंत्री एनआरसी और सीएए को लागू करने का बयान देते हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री जनता के बीच इसे झूठ बता रहे हैं. साल 2003 में वाजपेयी सरकार ने भी कई राज्यों में एनआरसी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. जिसे 2004 में यूपीए की सरकार ने इसलिए ड्रॉप कर दिया क्योंकि इसमें अधिकांश लोग अपनी नागरिकता साबित करने में असमर्थ थे. नागरिकता साबित नहीं करने वालों में ज्यादातर गरीब स्तर के लोग थे.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस करेगी देशभर में सीएए का विरोध
कांग्रेस नेता अजय माकन ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा कि कांग्रेस देशभर में लोकतांत्रिक तरीके से इस कानून का विरोध करेगी. साथ ही उन्होंने सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार देश में जनता का ध्रुवीकरण कर राजनीति करने में जुटी है. लेकिन, देश की जनता अब इनके झूठ और भ्रम जाल को समझ चुकी है. जिस तरह से झारखंड चुनाव में बीजेपी के परिणाम आए हैं इससे लगने लगा है कि जनता ने सरकार को नकारना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details