पटनाः आरा, सासाराम और शाहबाद में आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से आम लोगों की पिटाई मामले पर जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. जेडीयू ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों के साथ मारपीट हुई है, वहां आरजेडी के ही प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. क्या जनता इन्हें मार खाने के लिए वोट दी है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरेजडी अपनी हार पचा नहीं पा रही है. निर्दोष लोगों को पीटकर अपनी खींझ उतार रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद आरजेडी के गुंडे इस तरह के काम कर रहे हैं. जबकि उन क्षेत्रों में आरजेडी को ही जीत मिली है.