पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की अब एनआईए जांच करेगी. जांच एजेंसी पीएफआई (PFI) लिंक की भी जांच करेगी. पीएफआई को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड के बयानों में विरोधाभास है, वहीं अब पूर्व जेडीयू नेता अजय आलोक (Former JDU leader Ajay Alok) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीएफआई ने बिहार और अन्य राज्यों में इतना बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया कि एनआईए को जांच देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार पनाहगाह बन रहा है, इसीलिए यहां आतंकी हरकतें नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच
'वरना सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता':अजय आलोक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "PFI ने बिहार एवं अन्य राज्यों में इतना बड़ा network तैयार कर लिया की NIA को जाँच देनी पड़ी गृह मंत्रालय को - क्या ये सब सिर्फ़ PFI के बदौलत सम्भव हुआ ? NIA इसी जाँच में हैं और आने वाले दिनो में विस्फोट होगा. समय रहते पता चल गया वरना सिर्फ़ बिहार नहीं पूरा देश आग में जलता."