पटना:राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके में शुक्रवार को एक विधवा महिला के घर लौटने के दौरान कुछ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. वहीं जेडीयू नेता अजय आलोक ने भी इस घटना की निंदा की है.
अजय आलोक ने कहा कि यह एक घृणित कार्य है. एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया जाता है, ऐसे लोगों की मानसिकता दर्शाती है. ऐसे लोग समाज में रहने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.
'अरब देश जैसी मिलनी चाहिए सजा'
अजय आलोक ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुष्कर्म सिर्फ अपराध नहीं है घृणित कार्य है. इससे लोगों की मानसिकता दर्शाता है. कानून से हमारे हाथ बंधे हुए हैं. नहीं तो ऐसे लोगों को अरब देश जैसी सजा मिलनी चाहिए. सूली पर टांग कर पत्थर से मार-मार कर उसे सजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने की जरूरत है.