बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजय आलोक ने प्रशांत किशोर का उड़ाया मजाक, कहा- सलाह लेनेवाले शिवसेना का हाल देख लीजिए - प्रशांत किशोर पर निशाना

जदयू के पूर्व प्रवक्ता और नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीटर के जरिये प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है "एक हैं मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट पिछले कुछ दिनो से शिव सेना उनसे ज्ञान ले रही थी नतीजा सब देख रहे हैं -अब महामहिम ने और समय नहीं दिया लगता हैं इस पहलू पे मास्टर साहब ने ध्यान नहीं दिया होगा !!! नतीजा ना तीन में ना तेरह में !

अजय आलोक ने ट्वीटर पर उड़ाया प्रशांत किशोर का मजाक

By

Published : Nov 12, 2019, 8:43 AM IST

पटना: महाराष्ट्र में हो रहे सत्ता के खेल को लेकर जदयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर का जमकर मजाक उड़ाया है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर आज कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को सलाह दे रहे हैं. प्रशांत किशोर की सलाह पर ही उद्धव ठाकरे के मन में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा प्रबल हुई. इसी मसले पर अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है.

ट्वीटर के जरिये डॉ. अजय आलोक ने किया हमला
जदयू के पूर्व प्रवक्ता और नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट किया है. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है "एक हैं मास्टर स्ट्रैटेजिस्ट पिछले कुछ दिनो से शिव सेना उनसे ज्ञान ले रही थी नतीजा सब देख रहे हैं -अब महामहिम ने और समय नहीं दिया लगता हैं इस पहलू पे मास्टर साहब ने ध्यान नहीं दिया होगा !!! नतीजा ना तीन में ना तेरह में ! कहते हैं ना गफ़लत में सब गए , माया मिली ना राम ।जय मातर साब"

प्रशांत किशोर पर निशाना
दरअसल ये खबर आ चुकी है कि प्रशांत किशोर ने ही उद्धव ठाकरे को बीजेपी से निपटने के गुर बताये थे. प्रशांत किशोर के उद्धव और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के लगातार संपर्क में रहने की खबरें आम है. ऐसे में अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details