पटनाः जेडीयू में सीएए और एनआरसी को लेकर अलग-अलग सुर है. पार्टी प्रवक्ता और महासचिव पवन वर्मा ने इसका खुलकर विरोध किया है. जेडीयू महासचिव के विरोध पर पार्टी के कई नेताओ ने नसीहत तक दे डाली है. जेडीयू नेता और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए पवन वर्मा पर कई आरोप लगाए हैं.
जेडीयू नेता डॉ. अजय आलोक ने ट्वीट कर पवन वर्मा पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी पद से इस्तीफा देकर सीएम नीतीश के करीब आये और पार्टी में बड़े पद के साथ राज्यसभा सांसद तक बने. लेकिन कार्यकाल खत्म होते ही 2016 से उनकी समस्या शुरू हो गयी.
अजय आलोक का पवन वर्मा पर निशाना
अजय आलोक ने पहले ट्वीट में लिखा, 'भूटान के ऐम्बैसडर-नीतीश जी का जोररदार स्वागत-इस्तीफा देके नीतीश जी के पास आना. CM के सांस्कृतिक सलाहकार-2014 राज्य सभा- 2015 राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महासचिव. 2016- राज्य सभा खत्म समस्या शुरू. 2017 भाजपा के साथ गठबन्धन लेकिन 2018 में राज्य सभा की उम्मीद. बेचारे अरमान.'
आलोक का ट्वीट
वहीं, दूसरे ट्वीट में जेडीयू नेता अजय आलोक ने लिखा- जेडीयू ने आज तक सभी की बात सुनी और सम्मान दिया और निर्णय लिए सिर्फ “ बिहार हित “ में , भाजपा के साथ गठबन्धन बिहार हित में हैं लेकिन जो कभी बिहार से मतलब नहीं, बिहारी नहीं उनको बिहार से सिर्फ लाभ लेना हैं और जब लाभ नहीं मिले तो नेतृत्व को गाली दो, बुद्धिमता धृष्टता नहीं हो.