बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर छलके लालू की बहू ऐश्वर्या के आंसू, सास राबड़ी पर लगाया मारपीट का आरोप - rjd leader tej pratap

राबड़ी आवास, 10 सर्कुलर रोड पर रोती बिलखती ऐश्वर्या ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर उनके साथ घरेलू हिंसा करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. मौके पर सचिवालय थाना पुलिस पहुंच, ऐश्वर्या की शिकायत लिख रही है.

लालू की बहू
लालू की बहू

By

Published : Dec 15, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 8:23 PM IST

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के घर में एक बार फिर से कलह हुई है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने फिर से संगीन आरोप लगाए हैं. ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उनके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है.

राबड़ी आवास, 10 सर्कुलर रोड पर रोती बिलखती ऐश्वर्या ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर उनके साथ घरेलू हिंसा करने और घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. मौके पर सचिवालय थाना पुलिस पहुंच, ऐश्वर्या की शिकायत लिख रही है. गौरतलब है कि इससे पहले ऐश्वर्या ने तेज प्रताप की बहन मीसा भारती पर उनके साथ हिंसा कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवायी थी.

रोती हुई ऐश्वर्या, आरोप लगाते चंद्रिका राय
  • ऐश्वर्या ने बताया कि मारपीट के बाद घुटने में चोट लगी है.
  • सबूत मिटाने के लिए मेरा फोन छिन लिया गया है.
  • सभी सुरक्षाकर्मी मेरे साथ हो रही हिंसा को देख रहे थे किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की.
  • बाल पकड़कर मेरे साथ मारपीट की गई है.
  • मौके पर ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय माता पूर्णिमा देवी मौजूद हैं.
  • चंद्रिका राय ने कहा कि इस पूरे मामले में तेजस्वी यादव को हस्ताक्षेप करना चाहिए.
  • फिलहाल, तेजस्वी यादव घर पर नहीं है और राबड़ी आवास के बाहर ताला जड़ा हुआ है.

तेज प्रताप दे चुके हैं तलाक की अर्जी

  • तेज प्रताप ने ऐश्वर्या राय को बीच पिछले एक तलाक दिया था.
  • कोर्ट में तलाक की सुनवाई चल रही है.
  • फिलहाल, ऐश्वर्या राबड़ी आवास में ही रह रही हैं.
  • दूसरी तरफ तेज प्रताप अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं.
  • पिछली बार ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर मां को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था.
  • उस आरोप में ऐश्वर्या ने कहा था कि तेज प्रताप अपनी मां को बोलते हैं कि मुझे घर से बाहर निकाल दो वर्ना मैं जान दे दूंगा.
  • पिछली बार ऐश्वर्या ने ननद मीसा भारती पर आरोप लगाते हुए कहा थी मीसा भारती उनका घर बसना नहीं दे रही है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details