पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ ने बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और पप्पू यादव समेत सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा है. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भेजा गया है और उस पत्र की प्रति बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईमेल किया है.
पत्र के माध्यम से कहा गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं विभिन्न उच्च न्यायालयों ने राज्य सरकारों को कहा है कि वैसे अपराध जिनमें सजा की अवधि 7 साल तक की हो, बहुत आवश्यक नहीं हो तो कोरोना अवधि में जेल नहीं भेजा जाए. जेल में क्षमता से काफी अधिक कैदी हैं. इस आपदा की घड़ी में जेलों में सामाजिक दूरी का पालन कर पाना संभव नहीं है. पप्पू यादव, एआईएसएफ नेता रजनीकांत समेत सभी राजनीतिक कैदियों की कोरोना काल में रिहाई की मांग की गई है.