पटना: छात्र संगठन एआईएसएफ (AISF) ने बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवंसिवान एम्बुलेंस घोटाला ( Ambulance Scam ) मामले को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन ( Protest ) की घोषणा की है. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत आज सोमवार को पटना के पीएमसीएच गेट पर प्रदर्शन किया जाएगा और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा. सुशील ने बताया कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें-Unlock Bihar: अनलॉक के बाद बेपरवाह हुए लोग, गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
आपदा के समय लूट में लगी है सरकार
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील ने बताया कि लोगों की सेवा करने के बजाय सरकार और उनके लोग लूट में लगे हुए हैं. सिवान में सात लाख का एंबुलेंस 21 लख 84 हजार में खरीदा गया. स्कूल कॉलेज कोचिंग पूरी तरीके से बंद पड़े हुए हैं. राज्य के विश्वविद्यालयों में पहले से ही सेशन काफी लेट चल रहा है. हमने इस मामले को लेकर के भी सरकार को पत्र लिखकर सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक उदासीन रवैया देखने को मिला है.