पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने कोरोना काल में परीक्षा छात्रों से और देश में लगातार हो रहे निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को पटना जंक्शन गोलंबर से विरोध मार्च निकाला है. इस दौरान एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कोरोना काल में परीक्षा रद्द कराने के खिलाफ AISF ने निकाला विरोध मार्च दरअसल, बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है साथ ही प्रदेश के 16 जिले भी बाढ़ से त्रस्त है, ऐसी परिस्थिति में भी सरकार द्वारा परीक्षा ली जा रही है. सरकार को छात्रों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
वहीं, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इस महामारी के समय सरकार परीक्षा लेने पर उतारू है और छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो हम हरगिज़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि आज अपने प्रदर्शन के माध्यम से हम सरकार को चेतना चाहते है कि जल्द से जल्द सरकार हमारी मांगों को पूरा करें अन्यथा आगे उग्र आंदोलन होगा.
क्या है मांगें
- कोरोना काल में सरकार सभी परीक्षाओं को रद्द करें.
- देश में चल रहे निजीकरण पर रोक लगाएं.
- कोरोना काल में स्कूल कॉलेज की फीस माफ करें और छात्रों का रूम रेंट और बिजली बिल भी माफ करें.