बिहार:राजधानी में आज इंटर काउंसिल बोर्ड के सामने एआईएसएफ ने विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि राज्य में इंटरमीडिएट की कम सीट होने के कारण छात्रों को नामांकन में काफी परेशानी हो रही है.
इंटरमीडिएट में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर AISF का विरोध प्रदर्शन
पटना में AISF ने इंटरमीडिएट में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. छात्र संगठन का आरोप कम सीट होने के कारण साइंस और कॉमर्स के छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है.
AISF का प्रदर्शन
इंटरमीडिएट में सीटों की कमी के कारण दसवीं पास छात्रों का एडमिशन इंटर में नहीं हो सका है. छात्र संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बिहार सरकार ने इंटरमीडिएट के सीटों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की तो सभी छात्र राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. एआईएसएफ नेता सुशील कुमार ने बताया कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
इस बार नहीं बढ़ी सीट
बिहार बोर्ड हर वर्ष इंटर की सीटों की संख्या बढ़ाती थी. लेकिन, इस बार इंटर की सीटों की संख्या अबतक नहीं बढ़ी है. जिससे राज्य के छात्र काफी परेशान हैं. बहुत से छात्रों का नामांकन अभी तक इंटर में नहीं हो सका है.