पटना:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की. ये लोग वर्ष 2018-20 के बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. इन्होंने परीक्षा नहीं लेने की स्थिति में राज्यव्यापी आंदोलन की धमकी दी है.
पटना: B.Ed परीक्षा की मांग को लेकर AISF प्रदर्शन, 5 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम - Patna
एआईएसएफ का आरोप है कि राजभवन के निर्देश के बावजूद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड छात्रों की परीक्षा नहीं ली जा रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर 5 दिसंबर तक फैसला नहीं हुआ तो हम लोग सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन करेंगे.
राजभवन ने निर्देशों का उल्लंघन
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि राजभवन ने निर्देश दिया था कि जो भी परीक्षा लंबित हैं, उनकी तिथि घोषित कर परीक्षा ली जाए. लेकिन राजभवन के आदेश का भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने मान नहीं रखी और अब तक परीक्षा नहीं ली गई. इनका कहना है कि नए छात्रों की परीक्षा की तिथि तो घोषित की गई है, लेकिन पुराने छात्रों की अब तक परीक्षा नहीं ली गई.
5 दिसंबर तक हो फैसला, नहीं तो आंदोलन
एआईएसएफ सदस्यों का साफ कहना है कि जब राजभवन के निर्देश का पालन नहीं होता तो किसी और के कहने से क्या होगा. हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को यह चेतावनी देते हैं कि अगर 5 दिसंबर को वार्ता नहीं की गई और जल्द से जल्द परीक्षा नहीं ली गई तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे.