पटनाःऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) से जुड़े छात्रों ने आज राज्यव्यापी प्रतिरोध के तहत राजेंद्र नगर स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय(Patliputra University) गेट पर जमकर हंगामा किया. बता दे कि एआईएसएफ के जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालयों (University) की परीक्षाओं में छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर दो दिवसीय राज्यव्यापी प्रतिरोध (Statewide Resistance) का एलान किया है.
इसे भा पढ़ेंःAISF की मांग- विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रमोट करें, नहीं तो करेंगे आंदोलन
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
AISF से जुड़े छात्र राज्यव्यापी प्रतिरोध के दौरान अपनी मांगों से जुड़ी तख्तियां लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालयगेट पर खड़े दिखाई दिए. इन तख्तियों पर सीबीएसईऔर आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर विश्वविधालयों में प्रमोट करने, पीएचडी में आरक्षित छात्रों का कटऑफ मगध विश्वविद्यालय की तर्ज पर कम करने जैसी मांगों के साथ ही कोरोना काल में कॉलेजों के बंद रहने पर भी परीक्षा लेने को लेकर सरकार से किए गए सवाल लिखे हुए थे. छात्र इस दौरान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए.
पटना विश्वविद्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन
इस मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि हमने पहले ही अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा था. इसे लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य और केन्द्र के शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा था.