पटना:केदार भवन में एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सजग सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, कन्हैया कुमार, अमरजीत कौर, एनी राजा, रामनरेश पांडे समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. सभी ने सजग सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पटना: केदार भवन में AISF नेता सजग सिंह को दी गई श्रद्धांजलि - Tribute gathering on the death of AISF leader
एसएफआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सजग सिंह की सड़क दुर्घटना में हुए मौत के बाद पार्टी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर सीपीआई के महासचिव डी राजा समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. वहीं, डी राजा ने सजग की मौत को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.
![पटना: केदार भवन में AISF नेता सजग सिंह को दी गई श्रद्धांजलि एसएफआई नेता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे डी राजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10041870-790-10041870-1609211047152.jpg)
सजग का असमय जाना पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति- डी राजा
वहीं, सीपीआई महासचिव कॉमरेड डी राजा ने कहा सजग सिंह के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन वे बेहद दुखी हैं. उन्होंन कहा कि बिहार छात्र युवा आंदोलनों का केंद्र रहा है. बिहार की जमीन ने छात्र आंदोलन के रास्ते कम्युनिस्ट आंदोलन के नेतृत्व को मजबूत किया है. एआईएसएफ से ही निकलकर कन्हैया कुमार पूरे देश में छात्र आंदोलन के प्रतीक के रूप में सामने हैं. ऐसे में बिहार से उभरता एक और छात्र नेता का असमय मृत्यु पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.
बेगूसराय और बिहार के छात्र आंदोलन को हुआ बड़ा नुकसान- कन्हैया कुमार
वहीं, इस अवसर पर कन्हैया कुमार ने कहा कि यह काफी दुखद पल है. हम लोगों ने एक ऐसे साथी को खोया है. जिससे भविष्य की बहुत सारी उम्मीद जुड़ी हुई थी. बेगूसराय और बिहार के छात्र आंदोलन के भविष्य को एक बड़ा नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई करना बेहद ही मुश्किल है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिस बीज को सजग ने बोया था. उस छात्र आंदोलन को बिहार में हम और मजबूत करेंगे.
TAGGED:
बिहार में छात्र आंदोलन