बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: AISF ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, जारी की पहली सूची - बिहार विधानसभा चुनाव

विधानसभा में युवाओं को सम्मान जनक भागीदारी नहीं मिली है. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एआईएसएफ ने 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है.

ुु
वव

By

Published : Oct 6, 2020, 1:31 PM IST

पटनाःभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हुए छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि हम अपने बलबूते पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

'छात्र सिर्फ लाठी-डंडे खाने के लिए नहीं हैं'
राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि छात्रों का काम सिर्फ लाठी-डंडे खाना और झंडा उठाना नहीं है. बल्कि छात्रों और आम लोगों के लिए भी जंग लड़ना है. बिहार विधानसभा चुनाव में भी छात्र एवं युवाओं को विधानसभा टिकट नहीं मिली है, जिससे छात्र काफी निराश हैं. विधानसभा में युवाओं को सम्मानजनक भागीदारी नहीं मिली है. यही कारण है कि आज एआईएसएफ ने 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. जल्द ही हम अपनी और सूची जारी करेंगे और विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे.

बयान देते एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार

भाकपा की छात्र इकाई नहीं एआईएसएफ
सुशील कुमार कहा कि उनके चुनाव लड़ने से महागठबंधन को अगर नुकसान होता है तो यह उनको सोचना होगा हमने सब तय कर लिया है. अब चाहे जो हो जाए चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हम छात्र इकाई नहीं हैं, हमारा उनसे सिर्फ विचारों का संबंध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details