बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतगणना केंद्र के बाहर AISA के छात्रों ने किया हंगामा, विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी - PU Student Union Election Result

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मतगणना केंद्र के बाहर आईसा के छात्रों ने जमकर हंगामा (AISA create ruckus outside counting center) किया. छात्रों का आरोप था कि पारदर्शी तरीके से मतगणना नहीं कराई जा रही है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

मतगणना केंद्र के बाहर आईसा के छात्रों ने किया हंगामा
मतगणना केंद्र के बाहर आईसा के छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Nov 20, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:32 AM IST

पटनाःबिहार में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम (PU Student Union Election Result) आ चुका है. चुनाव के मतगणना के दौरान रात 10:00 बजे मतगणना केंद्र के बाहर छात्र संगठन आइसा के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र मतगणना में अनियमितता का आरोप लगा रहे थे. इनका कहना है कि पारदर्शी तरीके से मतगणना नहीं कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःPU छात्र संघ चुनाव संपन्न: अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र JDU का कब्जा, जेडीयू के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, ABVP के खाते में महासचिव का पद

बैरिकेडिंग तोड़कर घुस गई सफारी:वही मतगणना केंद्र के तीनों तरफ से बैरिकेडिंग की गई थी. इसी दौरान एक सफारी गाड़ी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मतगणना केंद्र की तरफ बढ़ गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर उसे रोका. फिर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सफारी गाड़ी पर किसी उम्मीदवार का पोस्टर चस्पा था और ड्राइवर जाते वक्त पोस्टर फाड़ कर भाग गया और पोस्टर फटने के बाद गाड़ी पर विधानसभा के पास का स्टीकर लगा हुआ नजर आया.

गाड़ी पर चस्पा था विधानसभा का पासः सफारी गाड़ी पर विधानसभा के अंदर गाड़ी जाने के लिए जो गाड़ी के पास का स्टीकर होता है वह लगा हुआ था, जो साफ तौर पर देखने को मिला. इसी दौरान गाड़ी में एक और छात्र था जो गाड़ी से उतर कर भाग रहा था. उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़कर जमकर पीटा. ईटीवी के वीडियो में लाइव पिटाई का मामला साफ देखने को मिल रहा है कि किस प्रकार पुलिसकर्मी उस छात्र को लाठी से पीट रहे हैं, जो बता रहा है कि वह पटना विश्वविद्यालय का छात्र है और अपने उम्मीदवार के समर्थन में मतदान केंद्र के पास खड़ा है. यह पूरी घटना रात 2:00 बजे की है.

शुरुआत से ही आगे चल रहे थे छात्र जेडीयू के उम्मीदवारः मतगणना शुरू होने के बाद दूसरे राउंड में सेंट्रल पैनल के 5 सीटों में 4 सीटों पर छात्र जेडीयू ही आगे थी. उस समय एक सीट पर जन अधिकार छात्र परिषद के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए थे. अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य, महासचिव पद पर छात्र जेडीयू से सोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू से रविकांत आगे चल रहे थे. वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर जन अधिकार छात्र परिषद की संध्या आगे चल रही थी.

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details