पटना: राजधानी के छज्जू बाग में आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के एक दिवसीय बैठक बुलाई गई. बैठक में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, सहित आइशा और इंकलाबी नौजवान सभा के सभी सदस्य शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में नेताओं ने कहा कि रोजगार के सवाल पर, शिक्षा के बदहाली पर और गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल को लेकर आगामी 1 मार्च को विधानसभा मार्च किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा वे अपनी मांगों को मजबूती से सरकारके समाने रखेंगे.
यह भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति
बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट-मनोज मंजिल
वहीं, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अगिआवं विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है. स्वास्थ्य व्यवस्था का भी वही हाल है और रोजगार किसी को मिल नहीं रहा है. मनोज मंजिल ने कहा कि चुनाव के समय में सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया. लेकिन अब सरकार रोजगार पर किए वादे को भूल गई है. बिहारमें बेरोजगारी की दर भारत के औसत बेरोजगारी दर 7.1 से भी अधिक है. लेकिन सरकार आंखें मूंदी हुई है.
यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जेपी नड्डा के घर हुई बैठक, कभी भी हो सकती है मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा
मनोज मंजिल ने कहा कि बैठक में यह तय किया गया है कि इन सभी मुद्दों को लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे और सरकार को घेरने का कार्य करेंगे. रोजगार के सवाल पर शिक्षा के बदहाली पर और गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल को लेकर आगामी 1 मार्च को विधानसभा मार्च किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरीके से बेहतर हो और कैसे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इस पर चर्चा की गई. साथ ही अन्य मुद्दों पर रूपरेखा तैयार की गई.