बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश कार्यालय की गाड़ी को एयरपोर्ट पुलिस ने रोका, ड्राइवर से लाइसेंस और चाबी छीना - bjp

स्थानीय पुलिस की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यालय की गाड़ी को रोके जाने पर ड्राइवर ने हो-हल्ला मचाया. जिसके बाद बीजेपी प्रोटोकॉल प्रभारी अरविंद सिंह के आने पर मामला शांत हुआ.

एयरपोर्ट पर हंगामा

By

Published : May 6, 2019, 6:12 PM IST

पटना: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली शुरू होने से पहले ही एयरपोर्ट पर नोंक-झोंक हुई. दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के काफिले में आ रहे एक ड्राइवर को स्थानीय प्रशासन ने रोका.
गाड़ी के ड्राइवर मनोज द्विवेदी ने बताया कि यह गाड़ी बीजेपी कार्यालय की है. इस गाड़ी से बीजेपी के एक नेता काफिले में आए थे. लेकिन, एयरपोर्ट थाना के अधिकारी ने उससे जबरन चाबी छीन ली और उनका लाइसेंस भी रख लिया.

ड्राइवर ने खूब हंगामा मचाया
वहीं एयरपोर्ट थाना पुलिस का कहना था कि गाड़ी गलत तरीके से काफिले में घुसी. जबकि गाड़ी ड्राइवर का साफ-साफ कहना था कि इस गाड़ी में बीजेपी के नेता थे, जो काफिले के साथ आ रहे थे. लंबी बहस के बाद बीजेपी के प्रोटोकॉल प्रभारी अरविंद सिंह स्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया. लंबे विवाद के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर को चाबी सौंपी.

एयरपोर्ट पर हंगामा करता ड्राइवर

एयरपोर्ट थाना प्रभारी मामले पर चुप हैं
चुनाव के समय पटना एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट लगातार होता है. इसमें स्थानीय प्रशासन की भी भूमिका होती है. फिलहाल एयरपोर्ट के थाना प्रभारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details