पटना : राजधानी पटना से एक और बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई. यहां अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के स्टेशन हेड के रूप में तैनात रुपेश सिंह की हत्या कर दी. मामला पुनाईचक स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट का है.
जानकारी मुताबिक, बाइक सवार अपराधियों ने पायलट को 6 गोली मारी. जिस समय हत्या हुई उस वक्त अपार्टमेंट का गार्ड मौजूद नहीं था. वहीं, सन्नाटा देख अपराधी रुपेश पर गोलियां बरसाईं और चलते बने.
'शाम सवा 7 बजे की घटना है. एक रुपेश कुमार हैं, इंडिगो में मैनेजर थे. ऑफिस के लौटने के बाद उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी गई. इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. कितने अपराधी आए थे, कैसे आए थे. ये पता नहीं चला है. आगे का अनुसंधान जारी है.'- उपेंद्र नाथ शर्मा, एसएसपी, पटना
तेजस्वी यादव ने ट्विट किया, ''सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियां मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं.''
10 घंटे बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकार से इस्तीफा तक मांग लिया. ट्वीट कर लिखा ''अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है. नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है. उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफा दें.''
बता दें कि इस मामले में एसआईटी का गटन किया गया है. पुलिस आरोपियों की ताश में जुटी है. वहीं घटना से रुपेश के गृह जिले सारण के लोगों में आक्रोश है. पोस्टमार्टम के बाद छपरा स्थित पैतृक आवास सवरी जलालपुर लाया गया रुपेश का शव लाया गया. शव पहुंचते ही गमगीन माहौल हो गया.
पटना का लॉ एंड ऑर्डर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद भी अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है. यहां सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिरकार सुशासन और अपराध नियंत्रण का दावा करने वाली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार लकीर कब तक पीटेगी. अपराधी लगातार सुनियोजित तरीके से अपराध को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. पुलिस उन्हें नियंत्रण करने के सिर्फ और सिर्फ दावे करती नजर आ रही है.