पटना: राजधानी के एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार को एयरपोर्ट कर्मचारी संघ की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना पर बैठे कर्मचारियों की मांग है कि पटना एयरपोर्ट को निजीकरण नहीं किया जाए. वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है. तो निश्चित तौर पर हम आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे.
पटना: एयरपोर्ट कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ दिया धरना - एयरपोर्ट कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश कुमार सिंह
एयरपोर्ट कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने मुनाफे वाले देश के कई एयरपोर्ट का निजीकरण कर दिया. निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि पटना एयरपोर्ट का निजीकरण न किया जाए.
कर्मचारियों की मांग
कर्मचारियों का कहना है कि पटना एयरपोर्ट मुनाफे में चल रहा है. कहीं न कहीं हम लोगों को यह डर है कि जिस तरह से देश के कई एयरपोर्ट का निजीकरण कर दिया गया है. अगले फेज में पटना एयरपोर्ट का भी निजीकरण न कर दिया जाए. इसको लेकर हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हम लोग एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं. अगर पटना एयरपोर्ट को लेकर के कोई बात सामने आती है तो हम लोग और आंदोलन को तेज करेंगे.
सरकार नहीं मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे
एयरपोर्ट कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने मुनाफे वाले देश के कई एयरपोर्ट का निजीकरण कर दिया है. लेकिन हम चाहते हैं कि पटना एयरपोर्ट का निजीकरण न किया जाए. क्योंकि पटना एयरपोर्ट मुनाफे वाला एयरपोर्ट है. इसके मुनाफे से ही अभी नया टर्मिनल भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पर सरकार विचार नहीं करती है. तो निश्चित तौर पर हम इस आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे. साथ ही कहा कि अभी हम लोगों ने सांकेतिक प्रदर्शन का ही आयोजन किया है. अगर सरकार इसका सही जवाब नहीं देती है, तो बड़ा आंदोलन कर सरकार से जवाब मांगेंगे.