पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर रनवे विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority Of India) ने बिहार सरकार से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council Of Agricultural Research) की जमीन मांगी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि पश्चिमी छोर पर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र की चार एकड़ जमीन बिहार सरकार दे देती है, तो पटना एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे कई विमान, कई उड़ान भी रद्द
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार से विंटर शेड्यूल जारी कर 6 नए विमानों को भी अन्य शहरों के लिए शुरू किया गया है. जिसके बाद से अब कुल 55 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाएगा. वहीं, एयर इंडिया ने आज से पटना-बेंगलुरु हवाई सेवा बन्द कर दी है.
ये भी पढ़ें:फर्जी RT-PCR सर्टिफिकेट बनाकर पटना एयरपोर्ट पहुंचते थे यात्री, डायग्नोस्टिक पर प्राथमिकी दर्ज
पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों नए टर्मिनल भवन का निर्माण चल रहा है. लेकिन जमीन के अभाव में रनवे का एरिया नहीं बढ़ रहा है. दरअसल पटना एयरपोर्ट के दक्षिण ओर फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन है और उत्तरी किनारे में पटना जू है. इसके साथ ही पूर्वी किनारे में चितकोहरा रेलवे ओवरब्रिज है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो कहीं भी ऐसी जमीन नहीं है, जिससे रनवे की लंबाई बढ़ाई जा सके.
पटना एयरपोर्ट का रनवे 2072 मीटर लंबा है. जहां विमानों को लैंडिंग और टेक ऑफ में काफी दिक्कतें होती हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार बड़े विमानों को सुचारू रूप से परिचालित करने के लिए 2300 मीटर का रनवे होना जरूरी है. जिसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार से एयरपोर्ट के पश्चिमी छोर पर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की जमीन की मांग की है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि कृषि अनुसंधान केंद्र की अगर चार एकड़ जमीन बिहार सरकार दे देती है, तो पटना एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार किया जा सकता है. फिलहाल रनवे उत्तर से दक्षिण है, लेकिन इस जमीन के मिल जाने से रनवे की लंबाई बढ़ेगी और रनवे पूर्व से पश्चिम दिशा में किया जा सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने अभी इस पर कोई विचार नहीं किया है. इसको लेकर विभागीय बैठक चल रही है. फिलहाल अगर यह जमीन बिहार सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपती है, तो पटना एयरपोर्ट का रनवे 2500 मीटर के लगभग हो जाएगा.
आपको बता दें कि बिहटा एयरपोर्ट के भी विस्तार की बात चल रही है. चूंकि अभी पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का कार्य चल रहा है. ऐसे हालात में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि टर्मिनल भवन के साथ-साथ अगर रनवे भी बड़ा हो जाए तो अंतरराष्ट्रीय उड़ान की भी व्यवस्था यहां से हो सकती है.
अब देखना यह है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की खाली पड़ी इस जमीन को बिहार सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी को हस्तांतरित करती है या नहीं. अगर यह जमीन नहीं मिलता है, तो टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद भी पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई जस की तस रह जायेगी.