पटना: राज्य भर में भारी बारिश से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. गो-एयर और इंडिगो एयरलाइंस ने जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पटना से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फी हटा दिया है. एयरलाइंस के इस पहल से लोगों को काफी सहूलियत हुई है. दोनों एयरलाइंस ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी है.
दरअसल, पूरे इलाके में पानी होने के कारण कई लोग अपने घरों में फंस गए हैं. लोगों को बाहर निकलने में असुविधा हो रही है. इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने 2 अक्टूबर तक लोगों की सहूलियत के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग फी हटा दिया है, ताकि लोग आसानी से अपना टिकट कैंसिल करा सके.
'बेहतर स्थिति की उम्मीद'
वहीं, दूसरी तरफ इंडिगो के साथ-साथ गो-एयर ने भी 3 अक्टूबर तक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग चार्ज हटा दिया है. जिससे लोगों की समस्या थोड़ी कम हो सके. गो-एयर ने इसके साथ-साथ प्रभावित लोगों की बेहतर स्थिति की उम्मीद की है.
1975 जैसे हैं हालत
दरअसल, पटना में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने राज्य में 1975 की बाढ़ जैसे हालात ला दिए हैं. अलर्ट के बाद भी बारिश और जलजमाव से निपटने के प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हुए. राजधानी के कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा चुका है.
बारिश से 29 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश जारी है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने चार अक्तूबर तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है. राज्य सरकार ने इसको लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है.